गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एलजी 26 जून को भारत में अपनी लेटेस्ट W स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक टीजर जारी कर दिया है जिसमें इस स्मार्टफोन के लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। कंपनी के मुताबिक फोन में एआई बेस्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, सबसे खास बात यूजर इसके वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को अपने मूड के अनुसार कस्टमाइज कर सकेगा। इन्हें तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा, इसकी बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एक्सक्लूसिव पार्टनर अमेजन से की जाएगी।
इसमें होगा एआई बेस्ड ट्रिपल रियर कैमरा
कंपनी का कहना है कि फोन में एआई असिस्टेंट कैमरा होगा जिसमें कई सारे फोटोग्राफी मोड मिलेंगे जिसमें नाइट मोड, पोट्रेट मोड, बुके मोड शामिल है। फोन वाइड एंगल की बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है।
ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस
कंपनी ने यह भी बताया कि फोन में 12एनएम का 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा। हालांकि इसमें मीडियाटेक होगा या क्वालकॉम प्रोसेसर होगा इसका ऐलान लॉन्चिंग के समय ही किया जाएगा।
बदला जा सकेगा इसका नॉच डिस्प्ले
फोन का सबसे खास फीचर है इसका कस्टमाइजेबल नॉच डिस्प्ले फीचर। यूजर इसे अपने मूड के अनुसार यू-शेप, वी-शेप में बदल सकेंगे। इसके अलावा इसे ब्लैक बार से पूरी तरह से छुपाया भी जा सकता है।