नई दिल्ली. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार रात तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली आएंगे। बुधवार को पोम्पियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि अमेरिका इस दौरान भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करना चाहेगा। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मोदी के बीच 28-29 जून को जापान के ओसाका में जी-20 शिखर वार्ता से इतर मुलाकात भी होनी है।
मोदी और जयशंकर के साथ बैठक में पोम्पियो व्यापार, आतंकवाद और पाकिस्तान में मौजूद दाऊद इब्राहिम के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड वॉर रोकने पर बात हो सकती है। पिछले दिनों ट्रम्प ने भारत का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। इसके बाद भारत ने भी 28 अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाया।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र के चार देशों का दौरा भी करेंगे
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत नवतेज सरना ने कहा है कि दोनों देशों के लिए यह दौरा रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का मौका है। पोम्पियो 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के चार देशों- भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा भी करेंगे।