अलवर. राजस्थान के अलवर में शनिवार रात टायर फटने से अनियंत्रित हुए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। मृतकों में मां, बेटा और बेटी थी। घायलों को अलवर रेफर किया गया। हादसा राजगढ़- सिकन्दरा हाईवे पर गोठ की चौकी के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के नजदीक साहिबाबाद निवासी करण सिंह जाट अपने परिवार के साथ कार में सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में गोठ की चौकी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक का अगला टायर फट गया। इससे ट्रक ने अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने करण सिंह के पुत्र राहुल (25), पुत्री खुशी उर्फ बुलबुल (14) एवं पत्नी सुशीला देवी (47) को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा करण सिंह की पुत्री शोभा (20) व पुत्रवधु खुशबू (20) पत्नी राहुल को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में अलवर रेफर कर दिया।