- एक की धरपकड़, एक की तलाश जारी
- रथयात्रा करीब है, इसलिए पुलिस चुस्त
अहमदाबाद. पिछले दो दिनों से शहर में बम होने की खबर फैल रही है। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। बम होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। उल्लेखनीय है कि रविवार की रात को नेहरूनगर बीआरटीएस के पास बम हाेने का मैसेज मिला था, फिर सोमवार की सुबह भी नारोल में बम होने का संदेश मिला। इस संदेश के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन सचेत
पुलिस को जिसने नेहरू नगर में बम होने की सूचना दी थी, उसका नाम मोहम्मद आसिफ है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। उधर नारोल में बम होने की सूचना देने वाले की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद आसिफ मानसिक रूप से अस्वस्थ है। रथयात्रा करीब है, ऐसे में पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है। किसी प्रकार की अनिच्छनीय घटना न हो, इसके लिए पुलिस सचेत होकर छोटी से भी छोटी सूचना पर कार्रवाई कर रही है।