लखनऊ. बीते 24 घंटे से उत्तर प्रदेश में बारिश के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। 11 से ज्यादा घायल हैं। हरदोई में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुई, 11 घायल हुए। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मानसून के पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है।
दिनभर होती रही बारिश
रविवार को पूरे दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। सोमवार को भी यही क्रम जारी रहा। कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरी। अधिकांश की मौत इसकी चपेट में आकर हुईं।
शाहजहांपुर, अमेठी, सीतापुर, गाजीपुर, जालौन और बलरामपुर में दो-दो, फतेहपुर, बदायूं व गोंडा में एक-एक की मौत हुईं। बलरामपुर में पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हुईं। इस दौरान 11 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसे। 10 पशुओं की भी मौत हुई। सात मकान भी ढह गए।