नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना सात दिन से लापता एएन-32 विमान के बारे में जानकारी देने पर 5 लाख रुपए का इनाम देगी। शनिवार को पूर्वी एयर कमांड के एयर मार्शल आरडी माथुर ने इसका ऐलान किया। एएन-32 ने 3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी। अरुणाचल की मेनचुका एयर फील्ड के ऊपर उड़ान भरते वक्त विमान का संपर्क टूट गया था, यह इलाका चीन सीमा के पास है। विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे।
वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि इनाम उस व्यक्ति या ग्रुप को दिया जाएगा, जो एएन-32 विमान के बारे में पुख्ता सुराग देगा। संपर्क के लिए विभाग ने फोन नंबर 0378-3222164, 9436499477, 9402077267, 9402132477 भी जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के बावजूद सेना, वायुसेना, ग्राउंड फोर्स, सी-130जे, हेलिकॉप्टर, और नौसेना के पी-8आई तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। सियांग जिले के करीब 2500 वर्ग किमी क्षेत्र में खोजबीन जारी है।
उपग्रहों के जरिए भी विमान की तलाश
वायुसेना ने कहा था कि जमीन पर तलाश कर रही टीमों से क्रैश की संभावित जगहों के बारे में कुछ रिपोर्ट मिली हैं। हेलिकॉप्टर इन लोकेशन पर भेजे गए हैं। लेकिन अभी तक विमान का मलबा नहीं दिखा। वायुसेना सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इसरो के सैटेलाइट के जरिए भी तलाश की जा रही है। इनसे अरुणाचल और असम के कुछ हिस्सों पर नजर रखी जा रही है।