एक बार फिर जमेगी करीना-आमिर की जोड़ी, तीसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे नजर

0
90

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म लाल सिंह चढ्डा में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। ये जोड़ी तीसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। इससे पहले जोड़ी ने थ्री इडियट्स और तलाश में एक साथ काम किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की।

आमिर की पहली पसंद थी करीना

 

  1. आमिर इस रोल के लिए करीना को ही फिट मान रहे थे। मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो आमिर को लगता है कि किरदारों की कैमिस्ट्री एफर्टलेस होनी चाहिए। एक्टर के मुताबिक उनके और करीना के बीच तालमेल बेहतर बैठता है।
  2. दो प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं करीना

    करीना फिलहाल लंदन में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वो डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 7 में भी बतौर जज नजर आएंगी। इन दो प्रोजेक्ट से थोड़ा फुर्सत होने के बाद वो आमिर की फिल्म के लिए वक्त निकालेंगी।

  3. फिल्म के लिए घटाया 20 किलो वजन

    लाल सिंह चड्ढा की घोषणा आमिर ने खुद अपने बर्थडे पर की थी। उस दौरान उन्होंने बताया था कि फिल्म के लिए वो 20 किलो वजन कम करेंगे। ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप पर आधारित है। इसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर इसके प्रोड्यूसर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here