बॉलीवुड डेस्क. छोटे पर्दे पर टीवी शो रामायण का जलवा देख चुके लोगाें के लिए अब बड़े पर्दे पर भी रामायण आने वाली है। दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी और रवि उदयावर ने रामायण फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ होगा। इसका तीन हिस्सों में बनने वाली इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज होगा।