कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

0
73

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के दारामदोरा क्षेत्र में आतंकियो के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया। पिछले एक हफ्ते में घाटी में पांच आतंकी मारे जा चुके हैं। जबकि इसी दौरान मेजर केतन शर्मा समेत चार जवान शहीद हो गए।

पुलिस के मुताबिक, पूरा अभियान बाग वाले क्षेत्र पर केंद्रित था। दारामदोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दी थी। चारों तरफ से घेरने के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

अनंतनाग में जैश के दो आतंकियों को मारा

चार दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने 19 जून को अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मारा था। मारे गए आतंकी सज्जाद अहमद भट और तौसीफ दोनों 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शामिल थे। हमले में एक जवान अनिल जसवाल भी शहीद हुए। जम्मू-कश्मीर के डीपीजी दिलबाग सिंह ने बताया था कि पुलवामा हमले में जिस कार का इस्तेमाल किया गया, वह सज्जाद अहमद भट की ही थी। दोनों अनंतनाग के मरहमा के रहने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here