- CN24NEWS-19/06/2019
- एक बार फिर कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के बीच चल रहा तनाव बुधवार को सामने आया। राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें ‘हर रोज दर्द से गुजरना पड़ता है।’
कुमारस्वामी ने कहा, “मैं वादा करता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा। मैं उस दर्द के बारे में आपको बयां नहीं कर सकता, जिससे मैं हर रोज गुजरता हूं। मैं ये आपसे बयां करना चाहता हूं, लेकिन नहीं कर सकता, लेकिन मुझे राज्य के लोगों के दर्द को दूर करने की जरूरत है। मेरे ऊपर सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है।”
कुमारस्वामी का कहना है, “मैं सूखा सहित सभी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हूं। क्यों भाजपा के लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं? मैं विधानसभा सत्र में हर चीज पर चर्चा करूंगा। बीएस येदियुरप्पा को जिंदल स्टील के कामों के लिए जमीन सौदे की पेशकश के लिए 20 करोड़ रुपये का चेक मिला है। मुझे सच पता है और मैं बोलूंगा।”
कुमारस्वामी के ऐसा कहने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि कर्नाटक सरकार को कोई खतरा नहीं है और वे (भाजपा) पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं होंगे।” दोनों ही पार्टी के नेता अक्सर एक दूसरे के बारे में कुछ ना कुछ बोलते नजर आते हैं।
#WATCH Karnataka CM in Channapatna yesterday: I promise I'll fulfill your expectations.I can't express pain I am going through everyday. I want to express it with you, but cannot , but I need to solve pain of people of state. I have responsibility of running Govt smoothly pic.twitter.com/Tz2AaitQNq
— ANI (@ANI) June 19, 2019
इससे पहले कुमारस्वामी ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री रहते हुए खुश नहीं हैं। उन्होंने गठबंधन सरकार को चलाने के दर्द के बारे में कहा था।
एआईसीसी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की वर्तमान समिति को भंग करने का निर्णय लिया है। हालांकि अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
बीते साल 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी। लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली भाजपा को सत्ता पर काबिज होने से रोकने के लिए कांग्रेस ने जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के साथ गठबंधन कर लिया था।