बॉलीवुड डेस्क. काजोल ने मां तनुजा के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें तनुजा बेहद कमजोर नजर आ रही हैं, हालांकि उनके चेहरे की हंसी बता रही है कि वे पहले से काफी ठीक हैं। गौरतलब है कि पेट दर्द की शिकायत के चलते तनुजा को 28 मई काे लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जिसके बाद 30 मई को उनकी सर्जरी हुई थी।
काजोल ने दुआओं के लिए किया शुक्रिया : काजोल ने हॉस्पिटल में एडमिट तनुजा का फोटो शेयर करते हुए लिखा- यह तस्वीर उन सभी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद के साथ, जिनकी दुआओं और प्रार्थनाओं में हम रहे। यह मुस्कान जो आप देख रहे हो, आपकी आभारी है।
डायवर्टिकुला से पीड़ित थीं तनुजा : 75 साल की तनुजा को डायवर्टिकुला बीमारी की वजह से पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उनकी पेट की सर्जरी की गई। डायवर्टिकुला एक ऐसी बीमारी है जिसमें आंतों में सूजन आ जाती है। डायवर्टिकुला की वजह से पेट दर्द के अलावा, डायरिया और बुखार की समस्या हो होती है।