केरल दौरा : राहुल कोझिकोड में अपने जन्म के समय मौजूद रहीं नर्स से मिले, रोड शो भी किया

0
101

तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल दौरे के तीसरे दिन रविवार को कोझिकोड में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दौरे के आखिरी दिन उन्होंने रिटायर्ड नर्स राजम्मा से मुलाकात की। राजम्मा वहीं नर्स हैं जो राहुल के जन्म के समय अस्पताल में मौजूद थीं।

राहुल वायनाड से चुनाव जीतने के मतदाताओं का आभार जताने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने वायनाड में रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जहर का इस्तेमाल करते हैं और हम राष्ट्रीय स्तर पर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। वे नफरत, गुस्से और लोगों को बांटने की राजनीति करते हैं और चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं।

‘मोदी देश में नफरत फैला रहे’

राहुल ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस से हूं और जाति-धर्म और विचारधारा से इतर वायनाड के हर व्यक्ति के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं। आपने मुझे समर्थन दिया, यह अद्वितीय है। मौजूदा केंद्र सरकार और मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं। कांग्रेस जानती है कि इससे निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है। मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं।”

वायनाड में राहुल 4 लाख 31 हजार से जीते थे

राहुल ने केरल और उत्तरप्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी से हार मिली, जबकि वायनाड में राहुल 4 लाख 31 हजार से ज्यादा वोट से जीते थे। जीत के बाद राहुल ने 24 मई को वायनाड की जनता का आभार जताया था। इसके बाद 31 मई को उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को पत्र लिखकर वायनाड में कर्ज की वजह से खुदकुशी करने वाले किसानों की जानकारी मांगी थी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया था किसानों के परिवार की आर्थिक मदद का दायरा बढ़ाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here