- CN24NEWS-20/06/2019
- अपने परिवार के किसी लापता शख्स का इंतजार करना कितना तकलीफ भरा होता है ये कोई इस परिवार से पूछे जो केरल से दिल्ली पहुंचा है। ये परिवार चाहता है कि उसका लापता सदस्य जो पिछले 5 महीने से घर नहीं पहुंचा उसे भारत सरकार ढूंढ कर ला दे।
- दरअसल इसी साल जनवरी के महीने में 243 लोग एक नाव पर सवार होकर केरल के तट से सैर के लिए निकले थे। लेकिन 5 महीने गुजरने के बाद भी आज तक उनमें से कोई घर नहीं लौटा है। यही बात उनके परिवारवालों को दिल्ली लाई है। उन्हें सरकार से उम्मीद है कि वह उनके परिवार के सदस्यों को ढूंढ कर लाएगी या उनकी कोई खबर लाएगी।243 लोगों में से एक के परिवार की सदस्य कस्तूरी ने बताया कि, ‘आज 5 महीने बाद भी उनकी कोई खबर नहीं है। यही कारण है कि हमें भारत सरकार से उन्हें ढूंढने की अपील करने के लिए दिल्ली आना पड़ा है।’
Delhi: Kasturi, relatives of one of the 243 people, who set sail from Kerala coast in a boat in January&are missing for past 5 months, appeals to the govt to find her kin, says, "Till today there is no info about them. We have come to Delhi to appeal to the govt to find them." pic.twitter.com/Q1rExyNdlO
— ANI (@ANI) June 20, 2019