छत्तीसगढ़ /बीजापुर में आमने-सामने भिड़े पिकअप वाहन; 5 बारातियों की मौत, 36 लोग जख्मी

0
115

  • CN24NEWS-20/06/2019
  • दंतेवाड़ा से भैरमगढ़ लौट रही थी बारात, एनएच 36 पर नेसलनार इलाके में हुआ हादसा
  • बारात गाड़ी के चालक ने पी रखी थी शराब, हादसे के बाद दूर-दूर तक छिटक कर सड़क पर गिरे लोग
  • दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार देर रात एक बारात (पिकअप) गाड़ी और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में 5 बारातियों की मौत हो गई। जबकि 36 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए गीदम, दंतेवाड़ा, नेलसनार, बीजापुर, भैरमगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां पर कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। टक्कर के बाद पिकअप भी पलट गई और उसमें बैठे लोग दब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ के टिटोरी गांव से बारात दंतेवाड़ा आई थी। यहां से सभी बाराती देर रात करीब 11 बजे एक पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बारात गाड़ी के चालक ने खूब शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। अभी वो लोग बीजापुर के एनएच 63 में नेलसनार इलाके में पहुंचे ही थे कि सामने से एक पिकअप अन्य खराब पिकअप को टोचन कर ला रही थी। तेज रफ्तार बारातियों की गाड़ी को सामने से आता देख पिकअप चालक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन टोचन कर लाई जा रही दूसरी पिकअप से वो जा भिड़ी।तीनों की आपस में हुई इस जबरदस्त भिड़ंत के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बारात गाड़ी में बैठे लोग उछलकर दूर-दूर तक जा गिरे। इस दौरान मौके पर ही दो-तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ने दंतेवाड़ा लाते हुए दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने अलग-अलग अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया है। हादसे के बाद करीब ढाई घंटे तक सड़क मार्ग जाम रहा। वहीं घटनास्थल पर देर रात विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पहुंचकर घायलों एवं पीड़ितों का हाल जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here