जेजेपी का मिशन राजस्थान: नोहर से मेगा रोड शो के साथ चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

0
31

अगले महीने नवंबर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने तैयारियों तेज कर दी है। जेजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि नोहर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। शुक्रवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नोहर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर क्षेत्र में मेगा रोड शो करके जनसंपर्क किया। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की देखरेख में राजस्थान जेजेपी द्वारा हो रहे जन संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।JJPs Mission Rajasthan: Election campaign begins with mega road show from Nohar - Sri Ganganagar News in Hindi

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी राजस्थान में बदलाव लाना चाहती है क्योंकि आज सभी वर्ग राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार से बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास कार्य न करवाकर केवल प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस राज में यहां अपराध, पेपर लीक, बेरोजगारी, अवैध माइनिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार जात-पात के नाम पर जहर फैलाने वाले व्यक्ति को रातों-रात राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन का सदस्य बना देती है, ये सब जनता देखती है। डिप्टी सीएम ने कहाकि इन सब हालातों को देखते हुए राजस्थान की जनता यहां बदलाव चाहती है और जनता चुनाव में वोट की चोट के साथ कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव लाने के लिए जेजेपी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के साथ उनका लगाव बेहद पुराना है। उन्होंने कहा कि नोहर और दातारामगढ़ से विधायक रह चुके जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सीकर रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को चाबी का निशान होगा, मुख्यमंत्री किसान होगा का संकल्प दिया था और हम सब मिलकर मजबूती के साथ इस संकल्प को पूरा करने के लिए जुटे हुए है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी राजस्थान में 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है और मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रे में जेजेपी अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर देगी। इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी और दुष्यंत चौटाला को अभूतपूर्व स्नेह समर्थन मिल रहा है और यह बदलाव का संकेत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौ देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाले लोगों को एकजुट करके मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here