झंडे की रस्म के साथ सैय्यद बाबा हैदर अली शाह दरगाह का उर्स शुरू

0
135

हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद हैदर अली शाह बाबा का दो दिवसीय उर्स शुक्रवार को झण्डे की रस्म के साथ शुरू हो गया। मीडिया प्रभारी इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता के मिशाल हजरत सैय्यद हैदर अली शाह बाबा का उर्स में झंडे की रस्म और शाम पांच बजे दरगाह में संदल व कुरानख्यानी हुई। इस दौरान सदर इफ्तिखार हुसैन, नायब सदर जाकिर हुसैन, उस्मान गनी, शाहरुख़ खान मोहम्मद आलम, इल्यास मोहम्मद, मोहम्मद फारुख, दिलावर खान, मोहम्मद सलीम सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।Urs of Syed Baba Haider Ali Shah Dargah begins with flag ceremony - Jodhpur News in Hindi

हुसैन ने बताया कि 14 अक्टूबर शनिवार को रात दस बजे हिन्दुस्तान के मशहुर कव्वाल तसलीम आसिफ एण्ड पार्टी बदायु शरीफ यूपी व जाकिर लाल मोहम्मद सुलेमानी एण्ड पार्टी फतेहपुर शेखावटी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। उर्स के दौरान मुख्य अतिथि इन्द्रजीत दिहाना मुख्य कारखाना प्रबंधक, विशिष्ठ अतिथि धर्मेन्द्र शर्मा सचिव यूपीआरएमएस कार्यशाला, मदन गुर्जर सचिव एनडूब्लईआरईयू कार्यशाला, सुभाष पटेल ओबीसी कार्यशाला, राजकुमार मीणा सचिव एससी/एसटी कार्यशाला शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here