- CN24NEWS-19/06/2019
बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन के परिवार में मतभेद खुल कर सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनकी बहन सुनैना रोशन ने एक इंटरव्यू में यह आरोप लगाए थे कि वह अपने माता-पिता द्वारा की दखलअंदाजी से परेशान हैं। सुनैना ने यह भी कहा था कि भाई ऋतिक से ब्रेकअप के बाद भी वह उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड कंगना रनोट के टच में हैं। उन्होंने यह बात अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लिखी जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने सुनैना की जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे ट्विटर पर किए हैं।
रंगोली ने कहा-रोशन परिवार कर रहा सुनैना को परेशान: रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं, उनका परिवार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम युवक से प्यार करती हैं। पिछले हफ्ते परिवार एक महिला पुलिस को घर लेकर आया था जिसने सुनैना को चांटे मारे,उनके पिता और भाई ने भी उनपर हाथ उठाया। मुझे डर है कि सुनैना का परिवार उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा दे.मैं यह बातें सार्वजनिक इसलिए कर रही हूं क्योंकि सुनैना लगातार कंगना को कॉल करके रोई जा रही हैं,कंगना को समझ नहीं आ रहा कि वो उनकी मदद कैसे करें।
कंगना ने ब्लॉक किया नंबर: कंगना ने सुनैना का नंबर ब्लॉक कर दिया है लेकिन हमें सुनैना की सुरक्षा की चिंता है। हर किसी को अपने हिसाब से किसी को भी प्यार करने की आज़ादी है,उम्मीद है रोशन परिवार इस बात को समझेगा और पीछे हटेगा।