- CN24NEWS-20/06/2019
- दिल्ली के वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम चलने के कारण आज और कल दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत रह सकती है। दिल्ली जलबोर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 से 21 जून दोपहर 1 बजे तक पानी की परेशानी रह सकती है।
इसमें मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, सुभाष पार्क, निरंकारी कॉलोनी, नेहरू विहार, गांधी विहार, ढका गांव, धीरपुर, चांदनी चौक, बल्लीमारान, जामा मस्जिद, दरियागंज आदि शामिल है।
बोर्ड का कहना है कि आपात समय में केवल पार्क वॉटर इमरजेंसी 011-27681578, 27677877, बुरारी वॉटर इमरजेंसी 011-27619244, 011-27617609, चंद्रावल वॉटर इमरजेंसी 011-23810930, आईपी वॉटर इमरजेंसी 011-23370911, 23378761 और बोर्ड के केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।
जनकपुरी में पानी की किल्लत, भाजपाईयों ने फोड़ी मटकी