नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई। आरोप महिला के पति पर है। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उपेंद्र शुक्ला ट्यूशन टीचर है। पुलिस को उसके तनाव से ग्रसित होने का शक है। वारदात के वक्त उसकी सास दूसरे कमरे में सो रही थी।
डीसीपी (साउथ) विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को महरौली स्थित घर से एक नोट मिला है, जिसमें आरोपी उपेंद्र ने पत्नी अर्चना और तीन बच्चों की हत्या करने की बात लिखी है। उसके बच्चों की उम्र 2, 5 और 6 साल थी। वारदात के वक्त उपेंद्र की सास दूसरे कमरे में सो रही थी। फिलहाल, वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सास ने पड़ोसियों को बुलाया, शवों के पास बैठा था उपेंद्र
पुलिस के मुताबिक, उपेंद्र ने सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो सास ने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया। उपेंद्र कमरे में पत्नी और बच्चों के शवों के पास बैठा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उपेंद्र ने रात करीब डेढ़ बजे वारदात को अंजाम दिया। तब पत्नी और बच्चे सो रहे थे। मौके से एक चाकू बरामद किया गया है।