नई दिल्ली. राजधानी में पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की हत्याएं हुईं। द्वारका के मोहन गार्डन में एक युवक ने प्रेमिका के माता-पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के वसंत इनक्लेव में पुलिस ने रविवार को बुजुर्ग दंपती और उनकी नौकरानी का शव बरामद किया। इस मामले की जांच अभी भी चल रही है।
पहली घटना शनिवार को द्वारका के मोहन गार्डन में हुई। जहां युवक विशाल ने चाकू मारकर दंपती की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी विशाल दंपती के साथ ही रहता था और उनकी बेटी को पसंद करता था। वह लड़की के माता-पिता को रास्ते से हटाना चाहता था, इसलिए उसने हत्या कर दी।
बेटी ने हत्या की जानकारी दी-पुलिस
पुलिस के मुताबिक, दंपती की बेटी ने शनिवार को घटना की जानकारी दी। विशाल के कॉल डिटेल की जांच के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। दंपती के गर्दन और पेट पर चाकू मारने के निशान थे।
वसंत इनक्लेव में शनिवार को 3 हत्याएं हुईं
पुलिस के मुताबिक, वसंत इनक्लेव में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी विष्णु माथुर, उनकी पत्नी और नौकरानी की शनिवार को हत्या कर दी गई। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने रविवार को कहा कि शुरुआती जांच से लगता है कि इनसे लूटपाट नहीं हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।