- CN24NEWS-19/06/2019
बॉलीवुड डेस्क. सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और फिल्ममेकर पहलाज निहलानी की बहू जस्टिन निहलानी की प्रार्थना सभा बुधवार को जुहू (मुंबई) स्थित इसकॉन मंदिर में रखी गई है। रविवार (16 जून को) रात मुंबई के जसलोक अस्पताल में जस्टिन का निधन हुआ था। सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
43 साल की थी जस्टिन
– मूल रूप से इटली में जन्मी जस्टिन 43 साल की थीं। वो करीब एक साल से लाइलाज बीमारी से जूझ रही थीं। पिछले 6 महीने में इस बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया था और उन्हें इलाज के लिए जयपुर से मुंबई लाया गया था। जस्टिन अपने पीछे पति विक्की पहलाज निहलानी को छोड़ गई हैं।
– बात पहलाज की करें तो उन्हें शोला और शबनम, आंखें, अंदाज जैसी हिट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। 19 जनवरी 2015 से 11 अगस्त 2017 तक वो सेंसर बोर्ड अध्यक्ष रहे।