देश में एटीएम की संख्या 2 साल में 597 घटकर 2 लाख 21 हजार 703 रह गई

0
118

मुंबई. देश में एटीएम की संख्या 2 साल में 597 घट गई। इस साल 31 मार्च तक देश में कुल 2,21,703 एटीएम थे। 2017 में यह संख्या 2,22,300 थी। आरबीआई की एक रिपोर्ट में सामने आए इन आंकड़ों की जानकारी न्यूज एजेंसी ने शनिवार को दी है।

रिजर्व बैंक की बेंचमार्किंग इंडियाज पेमेंट सिस्टम्स रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि सर्कुलेशन में मौजूद नकदी के मुकाबले एटीएम से निकासी का अनुपात भारत में बाकी देशों के मुकाबले सबसे कम है। यह कैश रिसाइक्लिंग में कमी का प्रतीक है। कैश रिसाइक्लिंग का मतबल नकदी निकासी, भुगतान और फिर से बैंक में जमा करवाने से है।

एटीएम लगाने के मामले में चीन के बाद भारत का दूसरा नंबर है। 2012 से 2017 तक देश में एटीएम की सालाना ग्रोथ रेट 14% रही। एटीएम लगाने में भारत ने भले ही प्रगति की हो लेकिन जनसंख्या के मुकाबले एटीएम की तादात अभी भी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here