बॉलीवुड डेस्क. लंबे समय तक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे प्रोड्यूसर शीतल जैन का निधन हो गया है। वो 77 साल के थे। शनिवार सुबह मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। शाम करीब 5 बजे उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले (वेस्ट मुंबई) स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीतल जैन करीब 36 साल से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी थे।
अमिताभ को लेकर फिल्म भी प्रोड्यूस की
– शीतल जैन ने अमिताभ बच्चन के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया था। उन्होंने वसु भगनानी के साथ मिलकर अमिताभ और गोविंदा को लेकर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बनाई थी। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी।
कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
– शीतल जैन के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “शीतल जैन, जिन्हें हम लंबे समय से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर जानते थे। वो बहुत ही सम्मानजनक और विनम्र इंसान थे। भगवान उनके परिवार को इस क्षति से जूझने करने की हिम्मत दे।”
Saddened to know about the demise of producer Shri #SheetalJain ji. Knew him for a long time as Mr. @SrBachchan‘s secretary. He was a very dignified and an extremely polite gentleman. May God give his family the strength to deal with this loss.🙏 #OmShanti pic.twitter.com/dsNXbp8yp3
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 8, 2019
फिल्म एनालिस्ट अतुल मोहन ने लिखा है, “लंबे समय तक अमिताभ बच्चन के बिजनेस मैनेजर रहे शीतल जैन जी कुछ घंटे पहले नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे विले पार्ले स्थित श्मशान भूमि में किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
Sad News#SheetalJain Ji long time business manager of Amitabh Bachchan passed away couple of hours back. The final rites will be held at 5 pm, Vile Parle crematorium. May his soul rest in eternal peace 🙏@SrBachchan @juniorbachchan #AmitabhBachchan pic.twitter.com/xklt8f34K4
— Atul Mohan (@atulmohanhere) June 8, 2019
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने लिखा है, “दुखद खबर। शीतल जैन जी नहीं रहे। आज सुबह उनका निधन हो गया।”
Sad news: Mr. Sheetal Jain is no more. He passed away this morning. pic.twitter.com/g2lcF61WXk
— Komal Nahta (@KomalNahta) June 8, 2019