चंडीगढ़ . शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सोमवार को संसद में पंजाब के पानी के राजस्थान में इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने कहा कि राजस्थान पंजाब का पानी इस्तेमाल करता है ताे राॅयल्टी भी दे। पंजाब में पानी का संकट पैदा हो गया है। पंजाब में 80 फीसदी पानी के ब्लाॅकों में से आवश्यकता से ज्यादा पानी निकाला जा चुका है, जबकि राजस्थान में 71 फीसदी पानी के ब्लाॅकों से अतिरिक्त पानी निकाला गया है।
इसके अलावा चंडीगढ़ को पंजाब की राजधानी बनाने अाैर केंद्रीय शासित प्रदेश का सारी आय अाैर बाकी संसाधन पंजाब को सौंपे जाने का मामला भी उठाया। संसद में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए फिरोजपुर से सांसद ने कहा कि न सिर्फ केंद्र द्वारा चंडीगढ़ को पंजाब की राजधानी बनाने का वादा अधूरा पड़ा है, बल्कि चंडीगढ़ द्वारा एकत्र राजस्व तथा बाकी संसाधन से भी पंजाब को पृथक रखा गया है। बादल ने कहा कि 10 साल में 6 छह कमजोर मानसूनों के बावजूद पंजाब के किसानों ने गेहूं अाैर धान का उत्पादन बढ़ाया है।