पटना : 14 लाख घूस लेते पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर गिरफ्तार, घर से मिले 2 करोड़

0
111

पटना. निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को राजधानी पटना में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह और कैशियर शशि भूषण कुमार को 14 लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने पटेल नगर स्थित घर से दोनों को पकड़ा। इसके बाद घर की तलाशी ली गई तो दो करोड़ से अधिक रुपए मिले। नोट इतने अधिक थे कि गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। विजिलेंस को घर से जेवर और जमीन के पेपर भी मिले हैं।

28 लाख में तय हुई थी बात
निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर अखिलेश कुमार जायसवाल की कंपनी सड़क निर्माण के क्षेत्र में काम करती है। बिहटा से बिक्रम के बीच बनने वाली सड़क के एग्रिमेंट के लिए इंजीनियर और कैशियर ने अखिलेश से 32 लाख रुपए की मांग की थी। बात 28 लाख पर तय हुई। शनिवार को 14 लाख रुपए एडवांस के रूप में कॉन्ट्रैक्टर ने दिया। पैसे इंजीनियर के घर पर पहुंचाए गए। उस समय कैशियर शशि भूषण भी मौजूद था।

विजिलेंस की टीम पहले से घात लगाए हुए थी। इंजीनियर ने जैसे ही पैसे लिए टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम इंजीनियर और कैशियर से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर से मिले कागजात को खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here