पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 309 रन का लक्ष्य दिया, बाबर-हारिस सोहैल का अर्धशतक

0
95

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप के 30वें मैच में रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 309 रन का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए। उसके लिए हारिस सोहैल ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। बाबर आजम ने 69 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट लिए।

हारिस ने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने इमाद वसीम के साथ इस पांचवें विकेट लिए 71 रन की साझेदारी की। इससे पहले बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। वे एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने हारिस के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इमाद वसीम (23) को एंगिडी ने आउट किया।

फख्र जमां और इमाम उल हक ने 81 रन की साझेदारी की

इससे पहले फख्र जमां 44 रन बनाकर आउट हुए। इमरान ताहिर ने उन्हें हाशिम अमला के हाथों कैच कराया। जमां ने इमाम उल हक के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इमाम 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ताहिर ने आउट किया। मोहम्मद हफीज 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें पार्टटाइम स्पिनर एडेन मार्कराम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की।

शोएब मलिक और हसन अली टीम से बाहर

पाकिस्तान ने टीम में दो बदलाव किए। हारिस सोहैल और शाहीन अफरीदी की वापसी हुई। शोएब मलिक और हसन अली को टीम से बाहर कर दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों टीमें

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here