नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहयोगी नईम उल हक सचिन तेंदुलकर की फोटो पोेस्ट कर यूजर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, नईम उल हक ने ट्विटर पर तेंदुलकर की बचपन की फोटो शेयर की और इसमें कैप्शन लिखा इमरान खान, 1969।
PM Imran Khan 1969 pic.twitter.com/uiivAOfszs
— Naeem ul Haque (@naeemul_haque) June 21, 2019
नईम ने जैसे ही फोटो पोस्ट की, वे ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने विराट कोहली की बचपन की फोटो शेयर की और लिखा इंजमाम उल हक, 1976। वहीं, एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड फिल्म लगान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जोस बटलर और अश्विन 1980 में।’
Inzamam-ul-Haq 1976 pic.twitter.com/uGBVbplnlP
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 22, 2019
एक अन्य यूजर ने उबासी लेते हुए एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन लिखा , सरफराज 1987 में। वहीं, शुभम नाम के यूजर ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कामरान अकमल।
Sarfaraz 1987 pic.twitter.com/1geaaL8Wpk
— پرنس آف ڈھمپ (@The_X2_) June 22, 2019
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रविवार को 89 रन से मात दी थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम की जमकर आलोचना हो रही है और ट्रोल हो रही हैै। खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी आलोचना हो रही।