- CN24NEWS-15/06/2019
- सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही जिसमें पाकिस्तान के एक मंत्री बिल्ली के मास्क के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल संवाददाता सम्मेलन के दौरान फेसबुक लाइव में गलती से कैट फिल्टर लग जाने से मंत्री बिल्ली के जैसे नजर आने लगे।लाइव के बाद मंत्री की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग तरह-तरह के कॉमेंट करने लगे। डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री शौकत युसूफजई और उनके मंत्रियों के बिल्ली के कान और मूंछ लगी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
KPK Government’s Social media team forgot to turn off the cat filter while live streaming a press conference on Facebook 😂 pic.twitter.com/jbXqi4g1Or
— Uncle Xavier (@UncleXavierlite) June 14, 2019
KPK social media team forget turning off cat filter during live streaming 😜😜 pic.twitter.com/nhdiJzCTBH
— The Einsteins 🇵🇰 (@theeinsteinss) June 14, 2019
यह संवाददाता सम्मेलन प्रांतीय विधानसभा के हाल ही में लिए गए फैसलों के बारे में थे लेकिन गलती से कैट फिल्टर लग जाने की वजह से इंटरनेट पर इन मंत्रियों की तस्वीरों में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने युसूफजई के बारे में कहा कि वह बिल्ली के कान वाली तस्वीर के साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं।