पेरिस. फ्रेंच ओपन के फाइनल में रविवार को स्पेन के राफेल नडाल का मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से होगा। दोनों के बीच लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पिछले साल नडाल ने थिएम को लगातार तीन सेटों में हरा दिया था। नडाल की नजर 12वें फ्रेंच ओपन और कुल 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर है। दूसरी ओर स्पैनिश खिलाड़ी को हराकर थिएम अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना चाहेंगे।
थिएम ने जोकोविच को पांच सेट में हराया था
- थिएम इस टूर्नामेंट के लगातार दो फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी होंगे। वे पिछली बार नडाल से लगातार तीन सेट में हार गए थे। इस बार उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराया। वर्ल्ड नंबर-4 थिएम ने यह मुकाबला पांच सेट में जीता। उन्होंने जोकोविच के खिलाफ 6-2, 3-6, 7-5, 5-7, 6-3 से जीत दर्ज की।
- नडाल 17 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। इनमें उनके नाम 11 फ्रेंच ओपन, एक ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो विंबलडन और तीन यूएस ओपन खिताब है। फ्रेंच ओपन में नडाल ने 94 मैच खेले। इनमें वे सिर्फ दो में ही हारे। 74 मुकाबलों में वे 3-0 से जीते। इस दौरान सिर्फ 26 बार वे कोई सेट हारे।
- नडाल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह अविश्वसनीय है। यह बताना मुश्किल है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।’ नडाल ने पहली बार 2005 में यह खिताब जीता था। इसके बाद वे सिर्फ तीन बार फाइनल में नहीं खेले। 2009 में फेडरर, 2015 में वावरिंका और 2016 में जोकोविच ने यह टूर्नामेंट में जीता था।