मुजफ्फरपुर : 60 डॉक्टरों ने पैसे जुटाकर अपनी सुरक्षा के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई

0
96

मुजफ्फरपुर. कोलकाता, पटना और दिल्ली में मरीज के परिजनों द्वारा की गई हिंसा के बाद डॉक्टर डरे हुए हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए नई पहल की। यहां डॉक्टरों ने पैसे जुटाकर एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) बनाई है।

इस क्विक रिस्पांस टीम में 15-20 निजी सुरक्षाकर्मी हैं। इन्हें शहर के तीन जगहों पर तैनात किया गया है। क्यूआरटी डॉक्टरों की कॉल पर तुरंत रिस्पांस करेगी और वहां पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर के 60 डॉक्टरों ने पैसे एकत्रित करके इस टीम को तैयार किया है।

बाइक सवार सुरक्षाकर्मी होंगे

क्यूआरटी टीम के सुरक्षाकर्मियों को बाइक भी मुहैया कराई गई है। टीम में शामिल सुरक्षाकर्मी हर वक्त चौकन्ना रहता है। जैसे ही किसी डॉक्टर के पास से खतरे की सूचना आती है तो टीम के सदस्य तुरंत वहां पहुंचते हैं और मरीज के परिजनों को हिंसा करने से रोकते हैं।

डॉक्टर्स बताते हैं कि मरीज के परिजनों द्वारा हंगामा करने की सूचना पुलिस को दी जाती है। लेकिन, आमतौर पर पुलिस काफी वक्त बाद पहुंचती है। ऐसे में कई बार हिंसा हो चुकी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here