- CN24NEWS-20/06/2019
- यूपी के इटावा जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में बुधवार शाम मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज डॉक्टर ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में किया। इतना ही नहीं पैरामेडिकल स्टाफ ने टॉर्च की रोशनी में ही घायलों को टांके लगाए।
अस्पताल में बिजली न आने की वजह से डॉक्टरों को इस स्थिति में मरीज का इलाज करना पड़ा। बुधवार को अचानक आई आंधी और बारिश से इटावा में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसका असर जिला अस्पताल में देखने को मिला।
यहां इकदिल थाने से दो सगे भाई राहुल और सुनील मारपीट के मामले में घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए। उस वक्त इमरजेंसी में डॉक्टर जयदेश यादव ड्यूटी पर थे। लेकिन इमरजेंसी में अंधेरा छाया था। डॉक्टर ने इमरजेंसी में वाॅर्ड बॉय की मदद से घायल भाइयों का मोबाइल टॉर्च की रोशनी में प्राथमिक उपचार किया और टांके लगाए।