पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के फलसूंड की भुर्जगढ़ ग्राम पंचायत में शनिवार की सुबह बाड़मेर से हरिद्वार के लिए जाने वाली एक निजी ट्रेवल्स की बस ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण बाइक सवार उछल कर सड़क पर जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ईसे खां पुत्र कमू खां (20) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना की खबर पास ही चल रहे शादी समारोह में जैसे ही पहुंची तो सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जमा होने लगे। ग्रामीणों को आता देख बस चालक फरार हो गया। बस में चालक और परिचालक को ना पाकर गुस्साए ग्रामीणों ने यात्रियों को नीचे उतारा और बस को आग के हवाले कर दिया। ईसे खां (20) सांकड़ा गांव में खेती का कार्य करता था।
60 जनों से भरी बस पोल से टकराई, हादसा टला : हलैना/भरतपुर। कस्बे के बस स्टैंड पर स्लीपर बस बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली के पोल के नहीं गिरने से बड़ा हादसा टल गया। बस में करीब 60 लोग सवार थे। गुरुवार रात भी एक बस डिवाइडर पर चढ़ जाने से पलट गई थी जिसमें 24 जनों को चोटें आईं थी।