बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में रविवार शाम रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पंडाल गिर गया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा जख्मी हैं। हादसा बालोतरा के जसोल कस्बे में हुआ। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव समेत पांच उच्च अधिकारियों की एक टीम गठित की है।
डीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंडाल में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे। माना जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत पंडाल में करंट फैलने से हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री और बाड़मेर से भाजपा सांसद कैलाश चौधरी अपना रांची दौरा रद्द कर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथावाचक मुरलीधर लोगों से पंडाल खाली करने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, कुछ ही सेकंड्स में पूरा पंडाल गिर जाता है। स्थानीय लोगों ने कई घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया
Collapse of a ‘Pandaal’ in Rajasthan’s Barmer is unfortunate. My thoughts are with the bereaved families and I wish the injured a quick recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2019
घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण- गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र इलाज सुनिश्चित करने और प्रभावितों, उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जसोल,बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने,शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 23, 2019
राजस्थान के बाड़मेर में लोहे का पंडाल गिरने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर काफी दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। @BJP4Rajasthan
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 23, 2019
घटना की खबर सुनकर दुखी हूं- वसुंधरा राजे
बाड़मेर के जसोल में राम कथा के दौरान तेज आंधी से गिरे पांडाल हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार सुन बेहद दुःख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को कष्ट की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 23, 2019