सवाईमाधोपुर. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बारातियों से भरा कैंटर शिवाड़ इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गया। रविवार को हुए हादसे में नौ महिलाओं की मौत हो गई। इनमें 2 बच्चियां शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद कलेक्टर एसपी सिंह ने मौके का दौरा किया और मृतकों के परिजन को एक लाख रु और गंभीर घायलों को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक वाहनों में इस तरह भारी मात्रा में सवारियां बैठाना गलत है। इसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत
दूसरी घटना राजगढ़-सिकंदरा मेगा हाईवे पर हुई। यहां ट्रक की टक्कर से कार सवार मां, बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हाे गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यूपी के गाजियाबाद से करण सिंह परिवार के साथ कार में सवार होकर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।