राजस्थान : हनुमानगढ़ में दो हादसे: भादरा में दंपती समेत दोनों बच्चों की मौत; रावतसर में मां-बेटे नहीं बच सके

0
53

हनुमानगढ़. जिले के भादरा में कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो बच्चों समेत दंपती की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार सुबह की है। वहीं, रावतसर में हुए एक हादसे में महिला और उसके बेटे की मौत हो गई।

जगतपाल अपनी पत्नी सुनीता और दो बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे। शेरपुर गांव के पास सामने से आई कार से बाइक जा टकराई। हादसे में जगत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी सुनीता, बेटी सीमा और बेटे रोहन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ट्रक और कार की टक्कर में दो की मौत

हनुमानगढ़ जिले में एक और हादसा सामने आया। यहां रावतसर में एक इनोवा कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रचना और आरव निवासी जयपुर बताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here