बॉलीवुड डेस्क. पिछले एक साल में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई मेगा बजट और मल्टीस्टारर फिल्मों को देखते हुए फिल्ममेकर्स को इतना तो समझ आ गया है कि दर्शकों को रेगुलर कहानियां नहीं चाहिए। अब मेकर्स अपनी कहानियों के साथ कुछ नया पेश करने में जुट गए हैं। सुनने में आया है कि सलमान खान की सुपरहिट टाइगर फ्रेंचाइजी के मेकर्स अब कटरीना कैफ के किरदार जोया के स्पिन ऑफ पर फिल्म लेकर आ सकते हैं।
माना जा रहा है कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर जोया के किरदार के पीछे की कहानी लेकर आ सकते हैं। वो इस पर प्लानिंग भी कर रहे हैं। हाल ही में खुद अली ने एक बातचीत में कहा कि वो जोया के किरदार को लेकर इस बारे में विचार कर रहे हैं। इस पर अगर अच्छी स्क्रिप्ट तैयारी होती है तो बात बन सकती है।
- 2017 में रिलीज हुई थी बॉलीवुड की पहली स्पिन ऑफ नाम शबाना
- 02 अन्य किरदारों पर स्पिन ऑफ बनने की चर्चा है
नाम शबाना से शुरू हुआ था इस जॉनर का ट्रेंड
- 2017 में रिलीज हुई थी बॉलीवुड की पहली स्पिन ऑफ नाम शबाना।
- 02 अन्य किरदारों पर स्पिन ऑफ बनने की चर्चा है।
क्या होता है स्पिन ऑफ
इस जॉनर की फिल्मों में पहले से ही किसी पॉपुलर फिल्म के फेमस किरदार की बैक स्टोरी को पेश किया जाता है।क्या होता है फायदा
जानकारों की माने तो स्पिन ऑफ ने मेकर्स के सामने नए आइडियाज पर फिल्म बनाने के आसान रास्ते खोल दिए हैं।कहां से हुई शुरुआत
इस जॉनर की शुरुआत बॉलीवुड में 2017 में हुई जब डायरेक्टर नीरज पांडे नाम शबाना लेकर आए। इस फिल्म की कहानी 2015 में रिलीज हुई नीरज की ही फिल्म बेबी से तापसी के किरदार पर गढ़ी गई थी।इन कैरेक्टर्स पर स्पिन ऑफ की चर्चा
- कंगना रनोट चाहती हैं कि उनकी तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी के किरदार दत्तो पर फिल्म बने। उन्हें लगता है कि यह किरदार बेहद स्ट्रॉन्ग और सेल्फ मेड है।
- फुकरे फ्रेंचाइजी के फेमस कैरेक्टर चूचा को लेकर भी मेकर्स स्पिन ऑफ प्लान कर रहे हैं। खुद प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी इसको लेकर सीरियस हैं।
- टीवी पर तो भाबीजी घर पर हैं के कैरेक्टर इंस्पेक्टर हप्पू सिंह पर बेस्ड शो हप्पू की पलटन सक्सेसफुल चल रहा है।
इन किरदारों पर भी स्पिन ऑफ मुमकिन
- बाहुबली में सत्यराज के किरदार कटप्पा
- गोलमाल में अजय देवगन के किरदार गोपाल
- मुन्ना भाई में अरशद वारसी के किरदार सर्किट