लुटेरी दुल्हन : 5 लाख देकर दुल्हन बनाया, 25 दिन बाद ही डेढ़ लाख के जेवर लेकर भागी युवती

0
64

दौसा. शादी के नाम पर ठगी का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। इसमें पांच लाख रुपए लेकर जिस लड़की से युवक की शादी कराई गई वह दुल्हन 25 दिन बाद ही भाग गई तथा अपने साथ डेढ़ लाख रुपए के जेवर और ले गई। यही नहीं ठगों ने मुस्लिम लड़की को हिंदू बनाकर शादी करा दी, जो पहले से ही विवाहित थी। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत 11 माह बाद एसपी को की है, जिस पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को परिवाद भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने कथित दलाल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।

अचलपुरा निवासी संतोष शर्मा की शादी 3 जुलाई 2018 को दौसा की चौधरी धर्मशाला में कराई गई। दोनों पक्षों ने शादी का लिखित एग्रीमेंट भी किया, लेकिन दुल्हन 27 जुलाई को मायके में समारोह होने का बहाना बनाकर रफू चक्कर हो गई साथ में डेढ़ लाख के जेवर भी ले भागी। पापड़दा क्षेत्र के एक दलाल के मार्फत कराई गई इस शादी की कहानी भी फिल्मों जैसी है।

संतोष की बहिन के ससुर को दलाल ने अपनी साली के लिए लड़का बताने को कहा। बात आगे बढ़ी, तो संतोष व उसके साथी गंगानगर जाकर लड़की भी पंसद कर आए, लेकिन वहां उनसे 5 लाख रुपए की मांग की और दो लाख नकद भी ले लिए। जेवर लेकर लड़की के भागने के बाद ठगी का पता चला, तो संतोष गंगानगर जा पहुंचा। आखिर थक हारकर संतोष के बहनोई अवधेश ने एसपी को परिवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here