वर्ल्ड कप : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी चुनी, बेहरेनडॉर्फ और लायन की वापसी

0
90

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप का 32वें मुकाबले में मंगलवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जेसन बेहरेनडॉर्फ और नाथन लायन की वापसी हुई। एडम जम्पा और नाथन कूल्टर नाइल को बाहर कर दिया गया। इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में 1992 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हारी। 5 मार्च 1992 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम 8 विकेट से जीती थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसे वर्ल्ड कप में 3 बार हराया। वह इस जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेगी।

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

दोनों टीमों में 2015 के 5-5 खिलाड़ी
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला मुकाबला 2015 में हुआ था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती थी। उस मैच में एरॉन फिंच ने 135 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। संयोग से इस बार वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं। उस मैच में हिस्सा लेने वाले दोनों टीमों के 5-5 खिलाड़ी मौजूदा टीम के सदस्य हैं। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच, वॉर्नर, स्मिथ, स्टार्क और मैक्सवेल खेले थे। वहीं, इंग्लैंड टीम में मोइन अली, जो रूट, इयॉन मॉर्गन, क्रिस वोक्स और जोस बटलर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here