वर्ल्ड कप / ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर लगातार 13वीं जीत, 48 रन से हराया; अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा

0
89

  • CN24NEWS-21/06/2019
  • ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ पिछली हार जून 2005 में मिली थी
  • ऑस्ट्रेलिया ने 381 रन बनाए, ख्वाजा और फिंच ने अर्धशतकीय पारी खेली
  • वॉर्नर ने 166 रन बनाए, वे इस वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
  • बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी, मुशफिकुर का वर्ल्ड कप में पहला शतक

नॉटिंघम. वर्ल्ड कप के 26वें मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया। उसके 6 मैच में 10 अंक हो गए। उसने न्यूजीलैंड (9 अंक) और इंग्लैंड (8 अंक) को पीछे छोड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ यह उसकी लगातार 13वीं जीत है। उसे पिछली हार जून 2005 में इंग्लैंड के मैदान पर मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 50 ओवर में 5 विकेट पर 381 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 166 रन की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह उनका दूसरा शतक है। उन्होंने 147 गेंद की पारी में 14 चौके और 5 छक्के लगाए। उस्मान ख्वाजा ने 89 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 102 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक है। महमूदुल्लाह ने 69 और तमीम इकबाल ने 62 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में दो शतक लगा चुके शाकिब अल हसन 41 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, नाथन कूल्टर नाइल और मार्क्स स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए।

बांग्लादेश ने वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया

स्कोरकिसेक खिलाफमैदानसाल
333/8ऑस्ट्रेलियानॉटिंघम2019
330/6दक्षिण अफ्रीकाओवल2019
323/6पाकिस्तानमीरपुर2015
326/3पाकिस्तानमीरपुर2014

वॉर्नर ने जेसन रॉय को पीछे छोड़ा

वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जेसन रॉय के 153 रन को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में एरॉन फिंच (153 रन) तीसरे, इयॉन मॉर्गन (148 रन) चौथे और रोहित शर्मा (140 रन) पांचवें स्थान पर हैं। साथ ही वॉर्नर इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर भी बन गए। छह पारियों में उनके 447 रन हो गए। दूसरे स्थान पर शाकिब हैं। उन्होंने 425 रन बनाए हैं।

ख्वाजा-वॉर्नर ने 192 रन की साझेदारी की

ख्वाजा और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने 72 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। इससे पहले कप्तान एरॉन फिंच 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 24वां वनडे अर्धशतक लगाया। फिंच ने वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल 9 गेंद पर 32 रन बनाकर रनआउट हुए। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। स्टीव स्मिथ (1) को मुस्तफिजुर ने आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here