वर्ल्ड कप : धोनी के ग्लव्स विवाद पर रोहित ने कहा- मैं कप्तान नहीं हूं, मुझे इस बारे में पता नहीं

0
94

लंदन. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महेंद्र सिंह धोनी के ‘बलिदान बैज’ के चिन्ह के साथ ग्लव्स पहनने पर रोक लगा दी है। इस पर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। रोहित ने विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। मैं कप्तान नहीं हूं और नहीं जानता कि ये सब क्या हो रहा है और मैं उस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। आइए देखते हैं कि कल क्या होता है।’

धोनी ने पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया था

  1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी ने अनोखे अंदाज में पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया था। मैच के दौरान उनके ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न दिखा। ‘बलिदान बैज’ के चिह्न का इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता। इसे सिर्फ पैरा कमांडो ही लगाते हैं। पैरा स्पेशल फोर्स को आमतौर पर पैरा एसएफ कहा जाता है। यह भारतीय सेना की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट होती है।
  2. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 144 गेंद पर 122 रन बनाए थे। रोहित ने उस पारी के बारे में बताया, ‘वह एक विशेष पारी थी। यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। बल्लेबाजी के लिए वह पिच आसान नहीं थी। मुझे धैर्य के साथ खेलना पड़ा था। मैं जिस तरह की बल्लेबाजी करता हूं यह उस तरह की पारी नहीं थी।’
  3. रोहित ने किया राहुल का समर्थन

    नंबर चार पर लोकेश राहुल के खेलने पर टीम इंडिया के उपकप्तान ने कहा, ‘राहुल ने पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं किए लेकिन वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे मुझे फायदा हुआ। उनके 26 रनों की बदौलत हम बड़ी साझेदारी करने में सफल रहे। मुझे इस टूर्नमेंट में उनसे काफी उम्मीदें हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here