वर्ल्ड कप के 30वें मैच में रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी जीत है। उसे पिछली जीत इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरी बार हराया। उसे पिछली हार 1999 में मिली थी। इस जीत के साथ ही पाक टीम के 6 मैच में 5 अंक हो गए। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 26 जून को न्यूजीलैंड से होगा।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए। उसके लिए हारिस सोहैल ने 89 और बाबर आजम ने 63 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन ही बना सकी। उसके लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 63 रन बनाए। पाक के लिए शादाब खान और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए।
- पाकिस्तान ने पहले 308 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीकी 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन ही बना सकी
- पाक के लिए हारिस सौहैल ने 89 और बाबर आजम ने 69 रन बनाए, बाबर का इस टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक
- दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 63 रन की पारी खेली, शादाब और वहाब ने 3-3 विकेट लिए
- पाकिस्तान को पिछले दो मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हराया था