वुमंस वर्ल्ड कप : मार्टा ने फुटबॉल के लिए 14 साल की उम्र में घर छोड़ा था, फेफड़े की बीमारी के बाद लौटीं जेनिफर

0
125

खेल डेस्क. फीफा वुमंस वर्ल्ड कप फ्रांस में 7 जून से 7 जुलाई तक खेला जाएगा। पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेल रहीं ब्राजील की मार्टा द सिल्वा की कहानी प्रेरणादायक है। परिवार और समाज ने उनके फुटबॉल खेलने का विरोध किया, तो उन्होंने 14 साल की उम्र में घर छोड़ दिया। दुनिया की सबसे कामयाब फुटबॉलर्स में शुमार मार्टा वर्ल्ड कप में अब तक 15 गोल कर चुकी हैं। जर्मनी की जेनिफर मारोसन फेफड़े की बीमारी से उबरने के बाद वापसी कर रही हैं। बीमारी के कारण उन्हें एक साल खेल से दूर रहना पड़ा था।

मार्टा ने 7-8 साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया था

चार ओलिंपिक खेल चुकीं 33 साल की मार्टा ब्राजील के एक छोटे से शहर से आती हैं। उन्होंने 7-8 साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया था। उनका परिवार और समाज उनके खिलाफ था। इसके बावजूद उन्होंने अपने जुनून को नहीं छोड़ा। वे अपनी सफलता का श्रेय मां को श्रेय देती हैं, जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया। मार्टा ने फुटबॉल के लिए 14 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था।

मार्टा 6 बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुकी हैं। पिछले हफ्ते प्रैक्टिस के दौरान उनकी जांघ में चोट लग गई थी, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने दोबारा मैदान पर वापसी की। मार्टा इस वर्ल्ड कप में ब्राजील टीम की कप्तान भी हैं।

जेनिफर ने 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था
इस वर्ल्ड कप में जर्मनी की जेनिफर मारोसन एक ऐसी भी खिलाडी हैं, जिनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। पिछले साल उन्हें फेफड़े की गंभीर हो गई थी। फेफड़े में खून का थक्का जम गया था। इस बीमारी के कारण उन्हें करीब एक साल तक फुटबॉल से दूर रहना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने शानदार वापसी की। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम में भी चुना गया। जेनिफर ने 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

27 साल की जेनिफर ने अब तक 32 गोल दागे हैं। ब्राजील में हुए 2016 ओलिंपिक में जर्मनी की महिला टीम चैम्पियन बनी थी। तब फाइनल में स्वीडन के खिलाफ जेनिफर ने अहम गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। फिलहाल, वे लियोन क्लब के लिए खेल रही हैं। वे फ्रांस प्लेयर ऑफ द ईयर के पिछले दो खिताब अपने नाम कर चुकीं हैं।

फॉरमिगो 7 फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली फुटबॉलर
ब्राजील की 41 साल की मिडफील्डर फॉरमिगो फीफा के सात वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली फुटबॉलर (पुरुष या महिला) बनने का रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। फॉरमिगो सेंट जर्मेन क्लब की ओर से खेलती हैं। हालांकि, 6 वर्ल्ड कप खेलने के बावजूद वे टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने का गौरव नहीं हासिल कर पाईं हैं। 2007 में उन्हें फाइनल खेलने का मौका जरूर मिला था, तब जर्मनी ने ब्राजील को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

फॉरमिगो वुमन्स वर्ल्ड कप में खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
फॉरमिगो सबसे ज्यादा फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने के मामले में अभी जापान की होमारे सावा के साथ शीर्ष पर हैं। फॉरमिगो फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला फुटबॉलर भी बन जाएंगी। पुरुषों की बात करें तो अब तक सिर्फ 3 फुटबॉलर ही 5 वर्ल्ड कप खेले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here