- CN24NEWS-19/06/2019
हेल्थ डेस्क. गर्भावस्था और डिलिवरी के बाद सलाह-मशविरों की लंबी सूची-सी बन जाती है। घर के बड़े-बुज़ुर्गों के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग भी सलाह देने से नहीं चूकते। मां को खानपान की हिदायतों के साथ अपने अनुभव भी थोपने की कोशिश की जाती है। लेकिन क्या ये सलाह मेडिकल साइंस की दृष्टि से ठीक हैं? यहां हम पारंपरिक ज्ञान को चुनौती नहीं दे रहे, लेकिन याद रखिए कि जीवनशैली के साथ परिस्थितियां भी बदल गई हैं। फिर मेडिकल साइंस में हुए कई रिसर्च के निष्कर्ष हमारे सामने हैं जिन पर ज्यादा भरोसा किया जाना चाहिए। आज डॉ. अव्यक्त अग्रवाल बता रहे हैं गर्भावस्था और डिलिवरी के बाद की कुछ भ्रांतियां और उनके सच…