यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में रविवार को एक किशोर की हाईवोल्टेज तारों के संपर्क में आने से मौत हो गई। किशोर यार्ड में खड़ी ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। घटना यहां की जगाधरी वर्कशाॅप की है। मृतक की शिनाख्त शिव नगर निवासी सोनू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह सोनू अपने मौसेरे भाई दीपक और साहिल के साथ रेलवे वर्कशाॅप पहुंचा। वह यार्ड में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया। जैसे ही वह मोबाइल से अपनी फोटो खींचने लगा। इसी दौरान वह हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई दीपक और साहिल ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। हाईवोल्टेज की लाइन को कटवाकर शव को ट्रेन से उतारा गया।
करंट लगने से शव बुरी तरह से झुलस गया था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमाॅर्टम करा परिजनों को सौंप दिया।