हैदराबाद. तेलगू फिल्म के अभिनेता राम पोथिनेनी को सोमवार को सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने के आरोप में 200 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। दरअसल, पुलिस ने ‘धुआं मुक्त’ हैदराबाद बनाने का अभियान चलाया है। सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालान काटा जा रहा है। राम के खिलाफ यह कार्रवाई इसी अभियान के तहत हुई।
राम पिछले दिनों अपनी अगामी फिल्म ‘इस्मार्ट शंकर’ के लिए चार मीनार के पास शूटिंग कर रहे थे। ऐसा आरोप है कि वह ब्रेक के वक्त सिगरेट पी रहे थे। ऐसा करते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया गया। उसने पुलिस ने शिकायत की। हालांकि, फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह फिल्म का हिस्सा था। राम का चालान स्पॉट पर काटा गया। बाद में फिल्म प्रोडेक्शन के मैनेजर ने उनका जुर्माना भरा।