इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 10 घरों में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान के शिगर जिले के चौतरोन गांव में आकाशीय बिजली गिरने के बाद घरों में आग लग गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
आग लगने के बाद, स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया क्योंकि क्षेत्र में बचाव और अग्निशमन दल नहीं थे।
A big #fire engulfed 10 houses in #GilgitBaltistan region in #Pakistan, leaving five people dead and two others injured on June 27. The houses caught fire after the #Lightning strikes took place in the village #Choutron of the #Shigar district in Gilgit-Baltistan, media reported. pic.twitter.com/eWOtAoln1S
— IANS Tweets (@ians_india) June 28, 2019