ओडिशा के एक सरकारी अस्पताल में 18 दिन में 13 बच्चों की मौत हो गई। यह मामला राज्य के क्योंझर जिले का है, जहां मृत बच्चों के परिजनों ने अस्पताल व्यवस्था के खिलाफ हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है. पीड़ित परिवारों के मुताबिक अस्पताल में बच्चों को समय पर ऑक्सीजन नहीं दी गई, जिससे कई बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की।
इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया। उधर, ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एनके दास ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि बच्चों की मौत कैसे हुई इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा- मैंने क्योंजर जिले के अधिकारियों से घटना के पीछे का कारण जानने को कहा है. क्योंजर जिला मुख्यालय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.