हरियाणा के रोहतक के कलानौर में दोस्त की पार्टी से घर लौट रहे स्कूटी सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनिल (26) उर्फ मोनू और अजय (23) गुरुवार देर रात अपने दोस्त की पार्टी से घर जा रहे थे। बीच रास्ते में आंवल के बस अड्डे से होकर गुजरने वाली कटेसरा माइनर की पटरी पर स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
सुबह सवेरे नहर पर सैर करने गए ग्रामीणों ने देखा कि स्कूटी के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। दूसरा शव भी साथ में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।