NATIONAL : दिल्ली के शाहदरा में 20 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या, दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम

0
43

शाहदरा जिले के गांधी नगर थाने में 20 वर्षीय लड़के की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लड़कों के नाम पता चल गए हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

दिल्ली के शाहदरा जिले के गांधी नगर थाने में 20 वर्षीय लड़के की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लड़कों के नाम पता चल गए हैं. हमने पुलिस की एक टीम बनाई है और जल्द ही उसे पकड़ लेंगे.

मामला शाहदरा जिले के गांधीनगर गली नंबर 8 का है. बताया जा रहा है कि करीब 20 साल के लड़के सूफियान की तीन गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक सूफियान के पिता के मुताबिक इस हत्या को उसके दोस्तों ने ही अंजाम दिया है. सूफियान के पिता ने बताया कि 23 नवंबर को सनम नाम का लड़का सूफियान की टोपी छीनकर ले गया था जो वह सिर पर पहनता था.

सुफियान वही टोपी वापस मांग रहा था, जिसके चलते दोनों के बीच हाथापाई हुई थी. इसी के चलते आज सनम नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि वहां चार खाली कारतूस और खून पड़ा था. बाद में पीड़ित की पहचान सोनिया गांधी गांधी कैंप गांधी नगर निवासी सुफियान (20) के रूप में हुई.

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया, आज शाम करीब 7:15 बजे हमें गांधी नगर इलाके में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है और गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की गई. उसका नाम सुफियान है, जो ई-रिक्शा चलाता था और गांधी नगर की सोनिया गांधी कैंप झुग्गी में रहता था. हमें इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 लड़कों के नाम पता चल गए हैं. हमने पुलिस टीम बनाई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे. हमें मौके से 4 खाली कारतूस मिले हैं.
ये भी देखें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here