ऑस्ट्रेलियन ओपन : 21 साल की सोफिया केनिन ने वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया, पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में

0
55

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11वें गुरुवार को एक और उलटफेर हुआ। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी सेमीफाइनल में बाहर हो गईं। उन्हें अमेरिका की सोफिया केनिन (21) ने 7-6, 7-5 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा 45 मिनट चला। दुनिया की नंबर-15 खिलाड़ी केनिन का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह पहला फाइनल होगा।

बार्टी ने एकमात्र ग्रैंड स्लैम 2019 में फ्रेंच ओपन जीता है। वे पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में बाहर हुईं थीं। वहीं, 14वीं सीड सोफिया तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। पिछली बार वे दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं।

केनिन ने जबेउर और गॉफ को हराया

केनिन ने क्वार्टर फाइनल में 28 जनवरी को ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर को 6-4, 6-4 से हराया था। इससे पहले केनिन ने ही 15 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ को पिछले मुकाबले में हराया था। वहीं, बार्टी ने चेक गणराज्य की क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराया था। उन्होंने इस जीत के साथ ही क्वितोवा से पिछली बार क्वार्टरफाइनल में ही मिली हार का बदला ले लिया था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here